कांग्रेस ने शनिवार को ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के नाम से देशव्यापी अभियान की शुरुआत की। पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कमजोर कर लोगों से काम और आजीविका का अधिकार छीना है।
केंद्र द्वारा मनरेगा के स्थान पर ‘विकसित भारत– रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लागू किए जाने के बाद, कांग्रेस ने तीन चरणों में आंदोलन चलाने की घोषणा की है। जयराम रमेश ने एक्स पर बताया कि अभियान की शुरुआत देशभर में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस से की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ग्रामीण रोजगार योजना की मूल भावना को प्रभावित किया है।
