फूलपुर – कठिराव जंगलपुर स्थित मुसहर बस्ती में दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का कार्य किया गया। चौकी प्रभारी कठिरांव, उ0नि0 अमित पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल ने बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरित किए।
इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस टीम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपने हाथों में मिठाई तथा पटाखे पाकर खुशी जाहिर की। चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय ने बच्चों को पर्व की शुभकामनाएँ दी और कहा कि पुलिस समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर उनकी खुशियों में शामिल रहती है।
