शहाबगंज
बड़गावां के शहंशाह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में गुरुवार रात खेले गए जिला स्तरीय रात्रिकालीन कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ताराजीवनपुर ने ठेकहां को हराकर खिताब अपने नाम किया। ठेकहां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 ओवर में 7 विकेट पर 54 रन बनाए।
ताराजीवनपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर में रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला ताराजीवनपुर ने 55 रन बनाकर जीत लिया। खिलाड़ियों के जुझारूपन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
गोलू और शारिक को मिले सम्मान ताराजीवनपुर के खिलाड़ी गोलू को फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखाने वाले मुगलसराय के शारिक को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभामैच के दौरान प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम अहमद मिक्कू, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अश्विनी सोनकर, महेंद्र राव, टोनी खरवार, महमूद आलम, सजाउद्दीन प्रधान, सद्दाम खान, राहुल भारती, सत्येंद्र सिंह, मुस्ताक खान, तनवीर खान, इबरार अली समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
आयोजन समिति ने विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उपविजेता टीम को भी सराहना मिली। समिति ने खेल प्रेमियों और दर्शकों का आभार जताते हुए भविष्य में और बेहतर आयोजनों का वादा किया।