बंदरगाह तथा फ्रेट विलेज़ भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में तथागत बिहार में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव का कोई भी व्यक्ति जिसकी जमीन ताहीरपुर मिल्कीपुर रसूलागंज छोटा मिर्जापुर में है
किसी भी कीमत पर उनको नहीं देगा यह जमीन हम सब की मातृभूमि है इसलिए अपनी मातृभूमि का सौदा हम नहीं कर सकते यहां मुआवज़े की कोई बात नहीं है सबका एक फैसला है कि किसी भी कीमत पर हम सब अपनी जमीन नहीं देंगे.
इस बैठक में ईशान मिल्की, मास्टर विद्याधर, विनय मौर्य, चंद्र प्रकाश मौर्य, वीरेंद्र साहनी, आस मोहम्मद, डब्लू साहनी, अखिलेश सिंह, सुजीत कुमार, मधुरेंद्र कुमार वर्मा, सैफुल्लाह आतिफ, आत्माराम पाठक, ए आर कैसर, अमित शर्मा, लालता प्रसाद शर्मा, शहजाद मलिक आदि लोग सम्मिलित रहें।