मऊ – चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के पचिस्ता गांव निवासी एक लोकगायक के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित गीत गाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह कार्रवाई भाजपा रानीपुर मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह की तहरीर पर की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों लोकगीत गायक किशोर कुमार पगला ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र, असंवैधानिक एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गीत गाया।
इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आम जनता में रोष व्याप्त हो गया।
थाना प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
