मिर्जापुर
जिले के जिगना थाना क्षेत्र के अरंगी सरपती प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह चहारदीवारी गिरने से कक्षा एक का छात्र अंश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अंश कुमार अपने बड़े भाई आर्यन के साथ सोमवार की सुबह विद्यालय आया। आर्यन गेट खोलकर अंदर चला गया और जैसे ही अंश कुमार गेट से अंदर होने लगा कि चहारदीवारी उसके ऊपर गिर पड़ी।
जिससे उसके बाएं पैर में गंभी चोट आई और वह गिरकर रोने लगा। चहारदीवारी गिरने की जानकारी होते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। अध्यापक संजय केसरी ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी। उन्होंने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को जानकारी दी। इसके बाद बच्चे को तत्काल विजयपुर प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया।
जहां से उसको प्राथमिक चिकित्सा देकर मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा है। अंश कुमार की मां रेशमा ने बताया कि यह चहारदीवारी लंबे समय से टेढ़ी थी, लेकिन उसको ठीक नहीं कराया गया। यह तो ईश्वर का धन्यवाद है कि बच्चे का पैर ही चपेट में आया। अनिल कुमार वर्मा ने कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है