प्रतीक के मंत्री बनने की दावेदारी; बृजभूषण ने कहा था- बड़े को झुकना पड़ता हैं।
कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटे प्रतीक और करण ने सीएम योगी से शनिवार को मुलाकात की। 4 दिन पहले बृजभूषण शरण सिंह भी सीएम से मिले थे। पूर्व सांसद के परिवार की एक सप्ताह में दूसरी बार योगी से मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण के बड़े बेटे विधायक प्रतीक भूषण सिंह आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनना चाहते हैं। सीएम योगी की सहमति के बिना प्रतीक का मंत्री बनना संभव नहीं है। वहीं योगी और बृजभूषण की राजनीतिक अदावत का नुकसान न केवल राजनीति बल्कि व्यापार में भी बृजभूषण के परिवार को हो रहा है।