माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को गैंगस्टर एक्ट में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अंतरिम जमानत को नियमित जमानत में बदल दिया है। कोर्ट ने कहा, ‘अंतरिम जमानत के दौरान अब्बास का आचरण सही रहा, जिसके आधार पर जमानत को नियमित किया जा रहा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
कोर्ट ने कहा है कि अब्बास को यूपी छोड़ने से पहले पुलिस और प्रशासन को जानकारी देनी होगी। वह कानून व्यवस्था और जांच प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं डालेंगे।
