बांदा
रवि साहू जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ बांदा द्वारा मजदूरों के हितों में कार्य करना उनके दुःख दर्द में खड़े रहना और सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के हितों में योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रमिक माताओं एवं बहनों का निःशुल्क श्रम पंजीयन कर उनको बताया कि यदि श्रमिक का पंजीयन श्रम विभाग में है
और उसका नवीनीकरण है तो श्रमिक अपनी पुत्री का विवाह करता है तो मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के हित में विवाह अनुदान योजना के तहत 55000 रुपया देकर श्रमिक को आर्थिक मदद होती है और यदि श्रमिक का पुत्र या पुत्री 5वी या आठवीं उत्तीर्ण करते हैं तो उनको अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला हेतु आवेदन सिर्फ श्रमिक ही कर सकते हैं
और श्रमिकों के हितों में बड़े पैमाने पर मातृत्व हित लाभ योजना चलती है जिसमें दो बच्चों तक लाभ प्राप्त होता है और जीवन बीमा मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता जैसी योजनाएं विभाग द्वारा संचालित है
रिपोर्ट – सुनील यादव