बांदा
जिलाधिकारी जे. रीभा द्वारा विकासखंड कार्यालय जसपुरा के ग्राम ग्राम पंचायत गड़ोला झंझरी पुरवा जनपद बांदा स्थित आर.आर.सी. सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में पाई गई विभिन्न कमियों पर संज्ञान लेते हुए
जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कमियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं ससमय कराया जाना सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
