बांदा – जनपद बांदा के थाना अतर्रा क्षेत्र में 2 सितंबर 2025 को दोपहर 1:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पप्पू पुत्र कईया निवासी सिविल लाइन का 5 वर्षीय पोता सूरज कहीं गुम हो गया है। इस सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी क्षेत्राधिकारी पीयूष पांडेय के आदेश पर उपनिरीक्षक प्रीत कुमार पांडेय और कांस्टेबल मनोज यादव मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी और स्थानीय लोगों की मदद से बरामद –
पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता और स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए डेढ़ घंटे के अंदर गुमशुदा सूरज को सकुशल बरामद कर लिया। जांच में पाया गया कि सूरज रास्ते की अज्ञानता के कारण भटक गया था और उसके साथ कोई अपराध नहीं हुआ था।
परिजनों ने जताई खुशी–
गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया, जिस पर परिजनों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की और प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्ट – सुनील यादव
