उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरनई खिजिरपुर तथा बिङहरा के बीच सड़क हादसे में भाजपा के बूथ अध्यक्ष भास्कर राय की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर है, वहीं घर-परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे नगरा थाना क्षेत्र के गौवापार (कुर्मीपुरा) मालीपुर गांव निवासी भाजपा नेता भास्कर राय (37) गांव लौट रहे थे। तिरनई खिजिरपुर और बिङहरा के बीच उनकी बाइक एक बछड़े से टकराने के बाद असंतुलित होकर ई-रिक्शा से टक्कर गई। घटनासल पर पहुंचे लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।