माला पहनाने के दौरान युवकों ने मारा थप्पड़, युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मारा थप्पड़
नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर पीटा, फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे स्वामी, मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की घटना
स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि दो युवक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे। जैसे ही कार्यकर्ता उनका स्वागत करने लगे, इसी बीच भीड़ में पीछे से एक युवक आया और पूर्व मंत्री को माला पहनाते हुए पीछे से उनपर हमला कर दिया।घटना से भड़के पूर्व मंत्री समर्थकों ने आरोपित युवक और उसके साथी को जमकर मारापीटा। मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय का कहना है कि युवकों द्वारा पूर्व मंत्री से अभद्रता व उनपर हमले का प्रयास किया गया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने अपने नाम रोहित द्विवेदी व शिवम यादव बताए हैं।
मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।