अपना दल (एस) में छठवीं बार बगावत की तैयारी, अपना मोर्चा के नाम से नया दल गठित करने का एलान

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अहम सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है

अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले गुट में एक बार फिर असंतोष भड़क उठा है। पार्टी के पूर्व पदाधिकारी बृजेंद्र प्रताप सिंह पटेल के नेतृत्व में बागी नेता एकजुट होकर ‘अपना मोर्चा’ नामक नए राजनीतिक संगठन की घोषणा

1 जुलाई को लखनऊ में करने जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, इस मोर्चे की दो गुप्त बैठकों के बाद रणनीति पूरी तरह तैयार कर ली गई है। बृजेंद्र सिंह का दावा है कि उनके संपर्क में अपना दल (एस) के नौ विधायक हैं,

जिनमें तीन सेंट्रल यूपी और छह पूर्वांचल से हैं। साथ ही अनुप्रिया गुट के पांच महासचिवों से भी बातचीत अंतिम दौर में है।

एनडीए के साथ रहकर लड़ेंगे चुनाव खास बात यह है कि अपना मोर्चा भी एनडीए के साथ मिलकर आगामी चुनावों में भागीदारी करेगा।

2 जुलाई को लखनऊ में इस नए संगठन का पहला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई बागी नेता शामिल होंगे। इसके बाद संगठन के प्रतिनिधि दिल्ली जाकर भाजपा और संघ के शीर्ष समन्वयक अरुण कुमार से मुलाकात करेंगे

छठी टूट अपना दल (एस) के अस्तित्व पर संकट

यह अपनादल (एस) की छठी बड़ी टूट मानी जा रही है। इससे पहले धर्मराज पटेल, डॉ. आर.के. वर्मा, नील रतन, हरीराम चेरो और कई अन्य नेता भी पार्टी से अलग होकर अपने-अपने संगठन बना चुके हैं।

अन्य प्रमुख बागी नेता

हेमंत चौधरी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अपना दल युवा मंच) अमर सिंह चौधर ,पकोड़ी लाल (पूर्व सांसद, कोल समाज),राजकुमार पाल (पूर्व विधायक, प्रतापगढ़)

पार्टी नेतृत्व का इनकार

इस पूरे घटनाक्रम पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम ने कहा,“पार्टी से अलग होकर किसी के नए संगठन बनाने की कोई जानकारी हमारे पास नहीं है। न ही किसी पदाधिकारी की ओर से संगठन को लेकर कोई नाराजगी जाहिर की गई है। अगर कोई बात होगी तो बैठकर सुलझा लिया जाएगा।

हेमंत चौधरी ने किया संकेत

पूर्व युवा मंच अध्यक्ष हेमंत चौधरी का कहना हैं

एक जुलाई को लखनऊ में ‘अपना मोर्चा’ की घोषणा होगी।

इसके बाद 2 जुलाई को प्रदेश स्तरीय बैठक होगी, जिसमें कई बड़े चेहरे मंच साझा करेंगे। अभी कई अहम बातें उस दिन बताई जाएंगी।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *