
विंध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित नवरात्र के आठवें दिन गंगा महाआरती मे मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की धर्मपत्नी अलका गंगवार शामिल हुई।

मुख्य अतिथि को गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा संकल्प व माॅ गंगा का दुग्ध स्नान व विशेष पुजन करवा कर माॅ गंगा की महाआरती प्रारंभ किया गया गंगा आरती में रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याओं ने थाली लेकर आरती उतारी अलका गंगवार ने कहा की माॅ विंध्यवासिनी के धाम में गंगा आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा माॅ जब भी बुलाती रहेंगी मैं आती रहुंगी मेरे लायक जो भी सहयोग गंगा आरती के लिए होगा करती रहुंगी।
आरती पश्चात गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व माता का चित्र देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी , प्रशांत उपाध्याय,धीरज तिवारी ,आनन्द तिवारी,दिनेश गगन, माली,रितिक मोदनवाल, बलवंत सिंह , विश्वनाथ जी, हिमांशु मिश्रा, राज तिवारी ,रमेश ,राम जी ,माली आदि लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – आनंद यादव
