बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल अकाउंट्स से 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। ये मामला जुहू पुलिस ने दर्ज किया है और जांच चल रही है। फिलहाल, आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
वेदिका शेट्टी को आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ‘एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ और आलिया के पर्सनल अकाउंट से पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेट्टी ने इन दोनों खातों से 77 लाख से ज्यादा की राशि अवैध तरीके से प्राप्त की। हालांकि, इस मामले में जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि और भी खुलासे हो सकते हैं।*
अभिनेत्री के फर्जी साइन करने का आरोप
बता दें आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला कुछ महीने पहले दर्ज किया था। करीब 5 महीने बाद आरोपी को बेंगलूरु से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। वेदिका पर आलिया के फर्जी हस्ताक्षर करके दो साल में 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है।