DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा समय सीमा से परे लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभागों के प्रति जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त प्रकरण का निस्तारण शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित की गया कि प्रत्येक विभाग पोर्टल पर समस्याओं के ससमय निस्तारण हेतु नोडल अफसरों की जिम्मेदारी तय करना सुनिश्चित करें। उक्त के बाद बैठक में तालकटोरा क्षेत्र में वर्षों से चले आ रहे स्थायी अतिक्रमण को हटवाने हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में तालकटोरा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दिनांक 28.06.2025 को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नगर निगम को निर्देशित किया था की सड़क के दोनों तरफ़ अतिक्रमण की सीमा को डीमार्केट करते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण किए जाने तक पूर्व की भांति अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि रोड निर्माण का कार्य टेंडर प्रक्रिया में है बारिश के मौसम के दृष्टिगत कार्य सितंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में नगर निगम, पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्य किया जा रहा है।
बैठक में सरोजिनी नगर तथा अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की समस्त औद्योगिक इकाइयां अपने परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा जल निगम को निर्देशित किया गया की आबादी का पानी औद्योगिक क्षेत्र में ना आए
यह सुनिश्चित करते हुए एसटीपी/डब्ल्यूटीपी के माध्यम से जल निकासी की समस्या का निस्तारण करने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। जिलाधिकारी द्वारा जल निगम, नगर निगम और तहसीलदार सरोजनीनगर को निर्देश दिये गये हैं
कि औद्योगिक क्षेत्र के बाहर के पानी से हो रहे जल-भराव का निस्तारण करने के लिए भूमि चिन्हित करके नाला टैप कर औद्योगिक क्षेत्र के बाहर ही डिस्चार्ज किए जाने हेतु जल निगम द्वारा कार्ययोजना तैयार किया जाए ताकि बाहर के पानी को औद्योगिक क्षेत्र में नहीं आने दिया जाए।
बैठक में सरोजिनी नगर तथा अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में साफ़ सफ़ाई तथा कूड़े के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता यूपीसीडा को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि नियमित कूड़ा एकत्रीकरण एवं निस्तारण हेतु यथा शीघ्र टेंडर पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करे
तथाआर.ओ. पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड को आदेशित किया कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि यूपीसीडा द्वारा इंडस्ट्रियल वेस्ट का डिस्पोजल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के प्रविधानों के अनुसार ही किया जाये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, एलडीए, नगर निगम तथा उद्योग से संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।