दिनांक 3.9.2025 को राजकीय हाई स्कूल भूईली मीरजापुर के प्रांगण में 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय थांगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ किया गया।
जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश माधव के द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विभिन्न छात्र छात्राओं ने अपने-अपने विभिन्न आयु वर्ग व भार वर्ग में प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। थांगता मार्शल आर्ट एक मणिपुर का पारंपरिक मार्शल आर्ट है।

जिसे इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, खेलो इंडिया, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा अग्रिम होने वाली मंडलीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रहलाद सिंह, राजू मौर्य, अरविंद कुमार यादव, प्रकाश पटेल, आदि उपस्थित रहें। खेल का संचालन व निर्णायक की भूमिका में सौरभ केसरी शारीरिक शिक्षक (राजकीय हाई स्कूल भूईली) मीरजापुर रहे।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य से सभी का दिल जीत लिया जिसमें उन्होंने कहा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांव के एक विद्यालय में होना छात्र छात्राओं के भविष्य को निखारने में मदद करेगी।
रिपोर्ट – सौरभ केसरी
