यूपी के 31 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए 10.74 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है।
इन जिलों को बजट – वाराणसी, फिरोजाबाद, बदायूं, कासगंज, उरई, बागपत, अमेठी, लखनऊ के चार अस्पताल, औरैया, सीतापुर, अयोध्या, मथुरा, बुलंदशहर, मऊ, बांदा के दो अस्पताल, जालौन, मैनपुरी, महराजगंज, भदोही, झांसी, बाराबंकी, मेरठ, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हरदोई, जौनपुर
