सैकड़ो शिष्यों को गुरु पूर्णिमा पर दिए दीक्षा
जो सनातन का विरोध करेगा वह भारत में नहीं रहेगा।जो मुसलमान स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहता है उसका सनातन धर्म मे स्वागत है।हर एक मुसलमान के दिल में सिर्फ राम बसते हैं लेकिन कुछ जिहादी टाइप के हैं वह उन्हें धर्मांतरण कराने में लगे हैं

अब हिंदुओं को जगाने की आवश्यकता है नहीं तो 700 करोड़ से 70 करोड़ हो जायेगे।पहले के समय में सिर्फ सनातन धर्म देश के कोने-कोने में था।पहले के समय में धर्मांतरण नहीं होता था।आज जिहादी टाइप के लोग धर्मांतरण करा रहे हैं इसी लिए हिंदू मिटते जा रहे हैं।