एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। मस्क ने शनिवार को एक पोस्ट में बताया कि पार्टी का नाम अमेरिकन पार्टी रखा है।249वें स्वतंत्रता दिवस पर मस्क की इस घोषणा ने अमेरिका की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है।
इस पोस्ट के बाद जब एक यूजर ने मस्क से पूछा, क्या वह अगले वर्ष मध्यावधि चुनाव या 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होंगे। इसके जवाब में मस्क ने कहा, अगले साल।
मस्क ने कहा कि पार्टी के लिए अभी जरूरी काम है 2-3 सीनेट सीटों और 8-10 प्रतिनिधि सभा सीटों पर लक्ष्य केंद्रित करना। इस घोषणा से तय हो गया कि मस्क ट्रंप को चुनौती देंगे।