जब एक तरफ टीम इंडिया के सितारे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में रन बरसा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर युवा भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भी इंग्लैंड की सरज़मीं पर अपना लोहा मनवा दिया है। भले ही तिलक इस वक्त भारत की राष्ट्रीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू में ही शानदार शतक जड़ दिया है।
डेब्यू मैच में ही शतक से किया सलाम
एसेक्स के खिलाफ हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए तिलक वर्मा ने 239 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। सोमवार को जब दिन का खेल खत्म हुआ, वे 98 रन पर नाबाद थे। मंगलवार सुबह उन्होंने दो रन और जोड़ते हुए अपने करियर का प्रथम श्रेणी में छठा शतक पूरा किया।
तिलक ने इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और 100 रन बनाकर आउट हुए। यह पारी धीमी जरूर रही, लेकिन इंग्लिश परिस्थितियों में तकनीकी धैर्य का बेहतरीन प्रदर्शन था।
पहले भी रहे हैं भरोसेमंद बल्लेबाज
तिलक वर्मा इससे पहले रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए तीन शतक, भारत A की ओर से न्यूजीलैंड A के खिलाफ एक शतक और दलीप ट्रॉफी में भी एक शतक जड़ चुके हैं। 2019 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था, और तब से लगातार अपने खेल में सुधार दिखाते आए हैं।
T20 में भी दमदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा सिर्फ लाल गेंद से ही नहीं, टी20 क्रिकेट में भी धमाकेदार बल्लेबाज माने जाते हैं। वे इस समय ICC की T20 बल्लेबाज रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं।
हालिया आईपीएल में भी उन्होंने अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए अहम पारियां खेली थीं। अगर उनका यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहा, तो वे जल्द ही भारत की टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं।
जब एक तरफ टीम इंडिया के सितारे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में रन बरसा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर युवा भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भी इंग्लैंड की सरज़मीं पर अपना लोहा मनवा दिया है। भले ही तिलक इस वक्त भारत की राष्ट्रीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू में ही शानदार शतक जड़ दिया है।
डेब्यू मैच में ही शतक से किया सलाम
एसेक्स के खिलाफ हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए तिलक वर्मा ने 239 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। सोमवार को जब दिन का खेल खत्म हुआ, वे 98 रन पर नाबाद थे। मंगलवार सुबह उन्होंने दो रन और जोड़ते हुए अपने करियर का प्रथम श्रेणी में छठा शतक पूरा किया।
तिलक ने इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और 100 रन बनाकर आउट हुए। यह पारी धीमी जरूर रही, लेकिन इंग्लिश परिस्थितियों में तकनीकी धैर्य का बेहतरीन प्रदर्शन था।
पहले भी रहे हैं भरोसेमंद बल्लेबाज
तिलक वर्मा इससे पहले रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए तीन शतक, भारत A की ओर से न्यूजीलैंड A के खिलाफ एक शतक और दलीप ट्रॉफी में भी एक शतक जड़ चुके हैं। 2019 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था, और तब से लगातार अपने खेल में सुधार दिखाते आए हैं।
T20 में भी दमदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा सिर्फ लाल गेंद से ही नहीं, टी20 क्रिकेट में भी धमाकेदार बल्लेबाज माने जाते हैं। वे इस समय ICC की T20 बल्लेबाज रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं।
हालिया आईपीएल में भी उन्होंने अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए अहम पारियां खेली थीं। अगर उनका यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहा, तो वे जल्द ही भारत की टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं।