भारत ने इंग्लैंड को दिया 371 रनों का टारगेट, डकेट की फिफ्टी से मजबूत शुरुआत

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का आखिरी दिन, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 269 रन, भारत को पहले विकेट की तलाश

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 102 रन बना लिए हैं।

बेन डकेट और जैक क्रॉली इंग्लैंड के लिए शानदार शुरुआत कर चुके हैं। दोनों ने फिफ्टी से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी कर ली है। डकेट हाफ सेंचुरी बना चुके हैं, जबकि क्रॉली भी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 269 रन और बनाने हैं।

भारत को नहीं मिला शुरुआती ब्रेकथ्रू

टेस्ट के आखिरी दिन मंगलवार सुबह इंग्लैंड ने 21/0 से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हालांकि भारत को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगातार मौके बना रहे हैं, लेकिन बल्लेबाज डटे हुए हैं।

पहली पारी में दोनों टीमें रहीं करीब

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा।

  • इंग्लैंड की पहली पारी: 465 रन
  • भारत की पहली पारी: 471 रन (6 रन की बढ़त)

इस तरह भारत को मामूली सी पहली पारी की बढ़त मिली, जिसे दूसरी पारी में उसने बड़ी लीड में बदला।

मैच के अंतिम सेशन में बढ़ेगा रोमांच

अब मुकाबला टेस्ट के अंतिम दो सेशनों में प्रवेश कर रहा है, और दोनों टीमों की रणनीति अहम होगी — भारत विकेट निकालने की कोशिश करेगा, वहीं इंग्लैंड की नजरें ऐतिहासिक रन चेज पर होंगी। मैच का परिणाम अब भी खुला है।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *