राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद

राजातालाब

संपूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर शनिवार को क्षेत्र से आए लोगों ने विभिन्न मामले उठाये। कई लोगों ने बताया कि वह लगातार कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

मेहंदीगंज के रामाश्रय ने बताया कि उनके गांव में कुछ लोगों ने सरकारी तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है।इस संबंध में एक दर्जन से अधिक बार प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

लेखपाल हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर आख्या दे देता है। सपेहटा के प्यारेलाल ने अपनी भूमि पर अगल-बगल के काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने का मामला उठाया।

जबकि इसी गांव के संतोष कुमार ने चक मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया जाने का मामला उठाया। नरसड़ा के मनीष कुमार सिंह ने जक्खिनी, शाहंशाहपुर,मातलदेवी होते हुए चितईपुर, भिखारीपुर तक बस चलाये जाने की मांग की है।

सरकार द्वारा लेखपाल की जगह राजस्व निरीक्षक से आख्या देने के निर्णय की उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के लोगों ने सराहना की है।अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज, प्रदीप सिंह,राजेश सिंह,गौरव उपाध्याय,नीरज पांडेय ने इसे उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम बताया‌।

इन लोगों का कहना था कि लेखपाल अक्सर गलत रिपोर्ट लगा देते थे और मौके पर भी नहीं जाते थे। इस निर्णय से रिपोर्ट में सत्यता आएगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार, तहसीलदार शालिनी सिंह, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ,राजेश सिंह, एसडीओ मुकेश यादव सहित विभिन्न संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *