हमलों के बाद उत्तर इजरायल में सायरन गूंजने लगे और लोगों में दहशत का माहौल फैल गया।
ईरान द्वारा यह हमला ऐसे समय में किया गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर दोनों देशों ने 12 दिन से जारी युद्ध को रोकने का निर्णय लिया था। संघर्ष विराम मंगलवार को प्रभावी हुआ था, लेकिन ईरान की ओर से यह सीधा उल्लंघन माना जा रहा है।
इजरायल देगा करारा जवाब
ईरान के हमले के तुरंत बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सेना को जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा,
“संघर्ष विराम के बाद मिसाइल दागना ईरान की धोखेबाज़ी है, हमने सेना को आदेश दिया है कि ईरान के अर्द्धसैनिक ठिकानों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जाए।”
