इस बार मामला उनकी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ से जुड़ा है, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर नजर आने वाली हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाक कलाकार के साथ काम करना दिलजीत को भारी पड़ता दिख रहा है।
फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा है, और FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने दिलजीत पर भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके सभी प्रोजेक्ट्स को भारत में बैन करने की मांग की है।
FWICE ने क्या कहा?
FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बयान में कहा,
“एक पाकिस्तानी कलाकार को प्राथमिकता देकर दिलजीत ने हमारे देश और सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है। यह उनकी निष्ठा पर सवाल खड़ा करता है। भारतीय कलाकारों को नजरअंदाज करना स्वीकार्य नहीं है।”
दिलजीत का क्या जवाब?
हालांकि दिलजीत ने कोई सीधा बयान नहीं दिया, लेकिन हाल ही में ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा,
“दुनिया इस समय युद्ध की स्थिति में है और इन हालात पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। लेकिन संगीत एक ऐसी ताकत है जो देशों को जोड़ती है… हमें राष्ट्रों से आगे सोचकर धरती माता पर ध्यान देना चाहिए। मैं राजनीति में बिना समझे कुछ नहीं कहना चाहता। मैं पीछे हटने वालों में नहीं हूं।”
फिल्म की रिलीज़ पर संकट
‘सरदार जी 3’ 27 जून 2025 को भारत से बाहर रिलीज की जा रही है। लेकिन भारत में इसकी रिलीज पर अब संकट के बादल हैं। सोशल मीडिया पर #BoycottDiljit ट्रेंड कर रहा है। जहां एक तरफ कुछ लोग उनके “बॉर्डरलेस विज़न” की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोध में उनकी राष्ट्रभक्ति और प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह विवाद एक बार फिर इस बहस को हवा दे गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्या मायने हैं और उसकी सीमाएं कहां तक होनी चाहिए।
