CPL कोर्स में हुआ चयन, वर्दी में वीडियो भी किया वायरल — विवादों से अलग अब उड़ानों की ओर रुख
पटना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जल्द ही हवाई जहाज उड़ाते नजर आ सकते हैं। उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स के लिए हाल ही में एक पत्र जारी किया है, जिसमें तेजप्रताप को दाखिले की अनुमति दी गई है।
तेजप्रताप ने वर्ष 2023-24 में इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की। निदेशालय की ओर से जारी अंतिम चयन सूची में उनका नाम पांचवें स्थान पर है। तेजप्रताप को सामान्य श्रेणी से चयनित किया गया है।
तेजप्रताप का सपना होगा साकार
CPL कोर्स के लिए कुल 20 सीटें थीं, जिनमें से 18 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। तेजप्रताप अब औपचारिक रूप से दाखिला लेकर पायलट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। यह राजनीतिक गलियारों से हटकर उनका एक अलग और दिलचस्प सफर होगा।
वर्दी में वीडियो से किया इशारा
कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पायलट की वर्दी में विमान के अंदर नजर आ रहे थे। वीडियो में देशभक्ति गीत बज रहा है और कैप्शन में उन्होंने लिखा था:
“जो व्यक्ति हवाई जहाज उड़ाता है उसे अदृश्य में विश्वास करना चाहिए… सर्वश्रेष्ठ पायलट वही हैं, जो सबसे अधिक उड़ते हैं।”
वीडियो के बाद से ही अटकलें लग रही थीं कि वे पायलट बनने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे अब आधिकारिक पुष्टि मिल गई है।
विवादों से हटकर नई उड़ान
हालांकि तेजप्रताप यादव अक्सर अपने विवादास्पद बयानों और निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में लालू यादव द्वारा उन्हें परिवार और पार्टी से बाहर किए जाने की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। तेजप्रताप की कुछ तस्वीरें और वीडियो एक महिला के साथ वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया था।
लेकिन इन सबके बीच अब तेजप्रताप अपने नए सफर की तैयारी में हैं — यह सफर है जमीन से आसमान तक जाने का।
