🔹 गिरफ्तारी की जानकारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर पाकिस्तानी आतंकियों को शरण देने का आरोप है।
🔹 आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम परवेज अहमद जोथर (निवासी बटकोट, पहलगाम) और बशीर अहमद जोथर (निवासी हिल पार्क) हैं।
🔹 पूछताछ में बड़ा खुलासा
जांच एजेंसी के अनुसार, पूछताछ के दौरान दोनों ने तीन हमलावरों की पहचान बताई। ये हमलावर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।
🔹 आतंकियों को दी गई मदद
परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क इलाके में एक झोंपड़ी में आतंकियों को जानबूझकर आश्रय, भोजन और रसद सहायता दी थी।
🔹 आगे की कार्रवाई जारी
एनआईए अब इस मामले में अन्य संभावित सहयोगियों और नेटवर्क की जांच कर रही है। आने वाले समय में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।