आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस (15558) में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में दहशत फैल गई।
इटावा आउटर पर रामनगर फाटक (मैनपुरी) के पास ट्रेन को रोकना पड़ा।
अचानक अफरा-तफरी मच गई और यात्री कोच से बाहर निकल आए।
मंगलवार शाम आनंद विहार से दरभंगा जा रही 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में धुआं निकलते ही फायर सेफ्टी अलार्म बज गया।
जिसे सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों, जीआरपी-आरपीएफ स्टाफ की जांच में कोच में सिगरेट पीने से अलार्म बजने की बात सामने आई।
इस दौरान ट्रेन के एस-2 और एस-3 कोच के बीच में बने शौचालय के पास से तेज धुआं उठा। रेलवे स्टाफ ने डस्टबिन में लगी आग तुरंत बुझाया।
ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही। फिर इटावा स्टेशन लाकर आरपीएफ और अधिकारियों ने सभी कोचों की गहन जांच की। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस (15558) में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में दहशत फैल गई।
इटावा आउटर पर रामनगर फाटक (मैनपुरी) के पास ट्रेन को रोकना पड़ा। अचानक अफरा-तफरी मच गई और यात्री कोच से बाहर निकल आए।
मंगलवार शाम आनंद विहार से दरभंगा जा रही 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में धुआं निकलते ही फायर सेफ्टी अलार्म बज गया।
जिसे सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों, जीआरपी-आरपीएफ स्टाफ की जांच में कोच में सिगरेट पीने से अलार्म बजने की बात सामने आई।
इस दौरान ट्रेन के एस-2 और एस-3 कोच के बीच में बने शौचालय के पास से तेज धुआं उठा। रेलवे स्टाफ ने डस्टबिन में लगी आग तुरंत बुझाया।
ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही। फिर इटावा स्टेशन लाकर आरपीएफ और अधिकारियों ने सभी कोचों की गहन जांच की। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
