
वाराणसी
36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी की बाढ़-राहत बी-दल के जवानों ने आज सुबह एक साहसिक कार्य करते हुए दो महिलाओं की जान बचाई। गृह मंत्री भारत सरकार के वाराणसी आगमन के अवसर पर, दिनांक 23.06.2025 को अहिल्या घाट पर सुबह 04.00 बजे से 12.00 बजे तक बचाव राहत सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात आरक्षी 210721203 अभिषेक कुमार यादव और आरक्षी 210453434 जितेन्द्र चौधरी ने मानवता और वीरता की मिसाल कायम की।
प्रातः लगभग 10:30 बजे दो महिलाएं, पिंकी (उम्र 22 वर्ष) एवं खुशी (उम्र 20 वर्ष), निवासी-जमुई, बिहार, नदी में स्नान के दौरान डूबने लगीं। मौके पर तैनात इन दोनों जवानों ने बिना अपनी जान की परवाह किए तुरंत नदी में छलांग लगाई और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों महिलाओं को सकुशल बाहर निकाल लिया।
प्राथमिक उपचार के उपरांत महिलाओं को जल पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया। इस साहसी कार्य की स्थानीय जनता, उच्चाधिकारीगण एवं मीडियाकर्मियों द्वारा अत्यंत सराहना की गई।