नई दिल्ली:
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कदम रखा है. उनके साथ चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने भी इस सफर को पूरा किया है. शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि पर पूरे देश में जश्न का माहौल है.
अब शुभांशु शुक्ला स्कूली छात्रों और ISRO के इंजीनियरों से बातचीत करने जा रहे हैं. यह बातचीत हैम रेडियो के जरिए होगी, जिसमें वह अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे. इस बातचीत से छात्रों और इंजीनियरों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. वह न केवल देश का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि युवाओं को प्रेरित भी कर रहे हैं. उनकी इस बातचीत से स्कूली छात्रों और ISRO के इंजीनियरों को काफी लाभ होगा और वे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे