5 रुपये में पौष्टिक भोजन, 100 अटल कैंटीन का शुभारंभ~~
भाजपा सरकार बृहस्पतिवार से दिल्ली में 100 नई अटल कैंटीन शुरू करने जा रही है। इन कैंटीनों में सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध होगा, जिससे मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अटल कैंटीन भाजपा के चुनावी संकल्पों में शामिल थी, जिसे अब पूरी तरह अमल में लाया जा रहा है।सरकारी जानकारी के अनुसार, प्रत्येक अटल कैंटीन में प्रतिदिन लगभग 500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी।
इस पहल को शहरी गरीबों और श्रमिक वर्ग के लिए सस्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
