
उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ में पाखंडी बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू पकड़ा गया। इस बाबा के आश्रम से पुलिस को 2 KG गांजा, सेक्स टॉयज, नशीली गोलियां, वियाग्रा टेबलेट, इंजेक्शन मिले हैं तरुण 20 साल गोवा में रहा वहां विदेशियों को योग सिखाया
पिछले डेढ़ साल से खुद को जटाधारी अंतरराष्ट्रीय योग गुरु बताकर गोवा जैसा मॉडल छत्तीसगढ़ में शुरू करना चाह रहा था
इसके निशाने पर थे सिर्फ नौजवान
रात में यहां लड़कियों का जमघट रहता था जिस पर पुलिस से शिकायत हुई और फिर ये छापामार कार्रवाई हुई