महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर किया जा रहा है महिलाओं का सशक्तिकरण
चन्दौली – पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-5.0” के अंतर्गत जनपदीय एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करने हेतु विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिले के एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम ने बाजारों, शिक्षण संस्थानों, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090, 181, आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित विभिन्न सहायता नंबरों का प्रचार-प्रसार किए गए।
रिपोर्ट – चंचल सिंह