
चंदौली –
चकिया सावन के झूलों ने मुझको बुलाया, मैं परदेशी घर वापस आया…, सावन में बदरा उमड़-घुमड़ कर बरसे रे, अब तो घर आजा पिया मोर…आदि सावन के गीत हर महिलाओं के जुबान पर थी। रिमझिम बारिश के बीच महिलाएं सावन का आनंद ले रही थी। मौका था चकिया के एक निजी लॉन परिसर में आयोजित सावन महोत्सव का विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति संगठन के नेतृत्व में धूमधाम के साथ सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।
महोत्सव में नगर की महिलाएं हरे रंग की परिधान में नजर आई। सभी महिलाएं कजरी गीत व संगीत के साथ जमकर झूमी और एक से बढ़कर एक सावन के गीत गाई। साथ ही हरे परिधान का महत्व बताते हुए यह कहा कि यह प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है। हरियाली ही जीवन का आधार होता है।

इससे पूर्व सावन महोत्सव का उद्घाटन सभासद ज्योति गुप्ता, स्वाति केसरी व आरती जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
इस दौरान सभासद ज्योति गुप्ता, शिफाली मोदनवाल ,आरती जायसवाल, संध्या केसरी ,जूली केसरी ,सोनालीजायसवाल,शानू,रेखा, सीमा केशरी, मुस्कान गुप्ता, ममता गुप्ता, ललिता गुप्ता, किरण तिवारी, सोनी कसौधन, सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही ।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल