चंदौली – चकिया नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 9 स्थित देसी शराब की दुकान को नवरात्रि में बंद रखने एवं शराब की दुकान को वहां से हटवाने के लिए विश्व हिंदू परिषद प्रखंड चकिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी विनय मिश्रा को प्रार्थना पत्र सौंपा एवं देसी शराब की दुकान को लेकर शिकायत की वार्ड वासियों ने कहा कि यहां दिन में लोग आकर शराब पीते हैं और हंगामा करते हैं। जिससे मोहल्ले में रहना दुश्वार हो गया है।
वहीं महिलाओं ने नगर में शराब की दुकान के सामने से निकलना बंद कर दिया है। आए दिन शराबी कोई न कोई नया हंगामा खड़ा कर देते हैं। सभासद ज्योति गुप्ता ने बताया शराब की दुकान के कारण आए दिन झगड़ा होते रहते हैं जिससे महिलाएं वह बच्चों को काफी असुविधा होती रहती है।

शराब की दुकान पर शराब पीने वाले समय से पहले इकट्ठा होने लगते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं बताया कि पावर नवरात्रि के अवसर पर उक्त क्षेत्र में माता की चौकी ,पूजा पंडाल का आयोजन होता है जिससे शराब की दुकान के कारण अशांति व झगड़े का भय हमेशा बना रहता है।
एसडीएम विनय मिश्रा ने पत्र लेकर उनकी समस्या के समाधान की दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस दौरान सभासद केशरी नंदन,स्वाति केसरी, आरती जयसवाल, संध्या केसरी, पूजा जायसवाल, मंजीत केसरी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल
