नाग पंचमी के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।

चन्दौली –

क्षेत्र के कोट शायर माता मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। इसमें अंतर्जनपदीय पहलवानों ने भाग लेकर जोर आजमाइश किया।

सबसे बड़ी कुश्ती 10000 की अलीनगर के अरविंद पहलवान ने कछवा के रणजीत पहलवान को पठखनी दिया।पांच दशक पूर्व से कोट शायर माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहे विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर किया गया।

इसमें चंदौली,वाराणसी, मिर्जापुर,गाजीपुर,बिहार सहित अन्य जनपदों के पहलवानों ने पहुंचकर भाग लिया। इसमें सबसे बड़ी कुश्ती अलीनगर के अरविंद यादव और कछवा मिर्जापुर निवासी रणजीत यादव से छुटी। इसमें अरविंद यादव ने रणजीत यादव को पठखनी दिया।

इससे पूर्व अरविंद यादव ने ही कछवा के ही सोनू को भी पठखनी देने का काम किया। इस मौके पर सभी पहलवानों को नगदी के साथ-साथ साफा बांधकर माल्यार्पण कर सम्मानित करने का काम किया।

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव पूर्व सभासद डॉ सोनू चौहान, राजाराम सोनकर,शेख कयामुद्दीन,सभासद भारत चौहान, सांगा, हरिओम श्रीवास्तव,रितेश भोले, गोपाल यादव,सुरेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *