चंदौली –
मुग़लसराय के मिल्कीपुर तथा ताहिरपुर के ग्रामीणों ने बंदरगाह तथा फ्रेट विलेज के नाम पर जबरिया अधिग्रहण को लेकर आशंका जताई हैं कि जिस प्रकार बिना पूर्व सुचना बंदरगाह तथा प्रशासन के लोग भारी पुलिस बल लेकर ग्रामीणों के साथ अत्याचार कर रहे हैं उन्हें डर हैं कही रेवसा कि तरह यहाँ भी कोई अप्रिय घटना ना घट जाए।
आपको बताते चले कि रेवसा में भारत माला परियोजना के तहत रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में मकान जेसीबी से ढहाए जाने के बाद वहा एक महिला की हार्ट अटैक से मृत्यु हों गई थी।

वहा ग्रामीणों का आरोप हैं कि एसडीएम साहब की तानाशाही का शिकार हुईं महिला उसी प्रकार मिल्कीपुर गाँव में बार – बार ग्रामीणों के साथ तानाशाही कि जा रही हैं, क्योंकि चार बार उक्त स्थान पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हों चुकी हैं इसलिए ग्रामीणों का कहना हैं कि जो भूमि बंदरागाह को रजिस्ट्री हों चुकी हैं उसपर वो अपना निर्माण करें किन्तु जिसपर अभी किसानों कि सहमति नहीं बन पाई हैं।
उसपर कोई काम ना किया जाए क्योंकि 25 जुलाई को प्रशासन ने गांव की महिलाओं के साथ जो ज़ोर ज़बरदस्ती की उसके बाद से गांव की कई बुजुर्ग महिलाओं की वह घटना देखकर स्थिति सामान्य नहीं है यदि उनके साथ कोई भी घटना घटित होती है उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।.
रिपोर्ट – ईशान मिल्की