चन्दौली – आरपीएफ की ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते मुहिम के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की टीम ने दो नाबालिग बच्चों को बचाया। उप निरीक्षक सरिता गुर्जर और सहायक उप निरीक्षक शरद चंद्र यादव ने चाइल्ड लाइन डीडीयू की रंजना कुमारी के साथ डीडीयू जंक्शन पर गस्त चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 6 पर दो नाबालिग लड़कों को भटकते हुए पाया।
बच्चों ने अपनी पहचान नीतीश कुमार (10 वर्ष) और अनुज कुमार (8 वर्ष) के रूप में बताई, जो गाजीपुर के निवासी हैं। दोनों बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया और चाइल्ड लाइन स्टाफ के साथ काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान बच्चों ने बताया कि वे घर से बिना बताए चले आए थे।
इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया और दोनों नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन डीडीयू के स्टाफ को सुपुर्द किया गया, जिन्होंने उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाया।
रिपोर्ट – चंचल सिंह
