चन्दौली-
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद व पुलिस टीम के द्वारा मा0 न्या0 सीजे(जेडी) एफसीटी
द्वितीय चन्दौली द्वारा मु0नं0 25373/2023 धारा 323/504/498ए भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली में जारी वारण्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. पुनीत तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी 2. अजय तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी 3. प्रेमलता देवी पत्नी उमाशंकर तिवारी निवासीगण ग्राम हरधनजुड़ा थाना बलुआ जनपद चन्दौली को उनके घर ग्राम हरधनजुड़ा थाना बलुआ से समय करीब 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यावाही प्रचलित है।
वारण्टियों का नाम व पता –
1. पुनीत तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी निवासी ग्राम हरधनजुड़ा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. अजय तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी निवासी ग्राम हरधनजुड़ा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. प्रेमलता देवी पत्नी उमाशंकर तिवारी निवासी ग्राम हरधनजुड़ा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
सम्बन्धित वाद/अपराध –
मु0नं0 25373/2023 धारा 323/504/498 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
सम्बन्धित न्यायालय न्यायालय सीजे(जेडी) एफसीटी द्वितीय चन्दौली।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
ग्राम हरधनजुड़ा थाना बलुआ,
समय 10.45 बजें दिनांक 31.07.2025
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 प्रेमनारायण यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
3.का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
4.म0का0 आरती सरोज थाना धीन जनपद चन्दौली
5.का0 अमित सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह