10 केवी का ट्रांसफार्मर 3 दिन से जल जाने के कारण ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चन्दौली –

तारा जीवनपुरक्षेत्र के फिडर से संबंद्ध मुस्तफापुर गांव में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर 3 दिन से जल जाने के कारण ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

अलीनगर पावर हाउस से संबद्ध मुस्तफापुर गांव में लगा 10 केवीए के ट्रांसफार्मर 3 दिन से जल जाने के कारण ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल के लिए वाटर पंप बंद पड़े हुए हैं। उमस भरी गर्मी में कूलर पंखा शो पीस बने हुए हैं। टीवी ट्रांजिस्टर नहीं चल पा रहे हैं।

इसके अलावा सबसे जरूरी मोबाइल चार्जिंग के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शाम ढलते ही अंधेरा छा जाने के कारण विषैला जीव जंतुओं का भय भी ग्रामीणों को सता रहा है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ऑनलाइन 1912 पर किया है। इसको लेकर गांव के संतोष यादव, बलिराम, वीरेंद्र, महेंद्र,रामनाथ,रामविलास, रामनाथ ,अजीत, बहादुर आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर जेई हर्षित राय ने बताया कि शिकायत इन लोगों ने आज दर्ज कराया है। कल तक ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *