चंदौली – चंदौली जिले में अब वनवासी और ग्रामीण परिवारों के बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र पंचायत स्तर पर ही बन सकेंगे। शहाबगंज निवासी वरिष्ठ जिला मंत्री व व्यापारी नेता महमूद आलम की पहल पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने पूरे जिले में यह नई व्यवस्था लागू कर दी है।जारी आदेश के अनुसार, एक साल तक के नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाणपत्र सीधे पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, एक साल से अधिक उम्र के बच्चों के आवेदनों को संबंधित उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय भेजा जाएगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि यह व्यवस्था पूरे जनपद में प्रभावी होगी।
इससे बच्चों और उनके अभिभावकों को अब प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा और न ही उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे।
इस नई व्यवस्था से ग्रामीण और वनवासी समाज के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा पाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही थी, और महमूद आलम के प्रयासों से प्रशासन ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम
