हृदय गति रुकने से संविदा कर्मी की मौत घरवालों पर टूटा दुखों का पहाड़

चंदौली सकलडीहा

सकलडीहा विद्युत केंद्र पर कमालपुर फीडर पर नियुक्त संविदा कर्मी झूरी राय की मंगलवार को सुबह हृदयगति रुकने से अचानक मृत्यु हो गई, जिससे घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वही इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही संविदा कर्मियों में हड़कंप मच गया जिस पर लोगों द्वारा उपस्थित होकर उनके घर वालों को सांत्वना दिया गया।

इस संबंध में लोगों ने बताया कि डेढ़ावल गांव निवासी झूरी राय (40) विद्युत संविदा कर्मी रोजाना की तरह सकलडीहा पावर हाउस पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। कि अचानक रास्ते मे सिने मे तेज दर्द हुआ और वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसके कराहने की आवाज सुनकर राहगीरों ने धानापुर प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।

वहीं जिला अस्पताल जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रीमा (40) बेटी रागनी (23) बेटा निरंजन (10) छोटा बेटा नीरज (8) का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा क्योंकि झूरी ही इकलौता व्यक्ति था जो पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। अब उसके परिवार की स्थिति भी अत्यधिक खराब होने के कगार पर है क्योंकि उसके अलावा परिवार में कोई और कमाने वाला नहीं है।

इस संबंध में जब उच्च अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रेट पावर कंपनी के तहत जो भी इपीएफ ईएसआई कटती होगी तथा कंपनी के द्वारा जो भी नियम होंगे उसके अनुसार उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

वही सांत्वना देने वालों में जे ई मनीष कुमार, प्रवीण सिंह, दिनेश कुमार, राजन विपिन, संजय, राजेश के साथ दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *