चंदौली – पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक
अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. मु0अ0सं0 291/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त 1. राजा बाबू उर्फ बडकू पुत्र पप्पू बियार निवासी करजी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष को पचफेड़वा रिंग रोड के पास से दिनांक 22.08.2025 को समय करीब 11.10 बजे हिरासत पुलिस में लेकर चोरी का 360 रू0 नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत दोनो अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
घटना का विवरण –
साहब दिनांक 10.07.2025 को जो ग्राम महेवा मे मै व मेरे दो मित्र अजय कुमार पुत्र लाल चन्द्र निवासी ग्राम चौबेपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर व नीरज पुत्र राजन बियार निवासी ग्राम भभौरा थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर के साथ एक मोबाइल फोन व 1000/रू0 नगद व एक पास बुक की चोरी की थी।
दिनांक 17.07.2025 को हम तीनो लोग चोरी का फोन व पूर्व मे दिनांक 27.04.2025 को प्राथमिक विद्यालय कुछमन से चोरी किये गये सिलिंग फैन को बेचने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा अजय कुमार उपरोक्त को पकड लिया गया था तथा मै और नीरज अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये थे आज मै वाराणसी जाने के लिए साधन का इन्तजार कर रहा था तथा आप लोगो को देखकर भागने के फिराक मे था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.राजा बाबू उर्फ बडकू पुत्र पप्पू बियार निवासी करजी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
1.मु0अ0सं0 291/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 22.08.2025
समय – 11.10 बजे
स्थान – रामपुर नहर पुलिया के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम –
1.निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सुजीत कुमार ओझा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 मुमताज अहमद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
रिपोर्ट – चंचल सिंह
