चंदौली – चकिया नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान रैली निकाली गई पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम ,द्वितीय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय चकिया द्वारा निकाले गए तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान ,देशभक्ति की भावना का संचार एवं हर नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया।

साथ में प्रधानाध्यापक राजेश पटेल ,रजनी जायसवाल,मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु ,पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा, शुभम मोदनवाल, सुनील मद्धेशिया एवं सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक ,शिक्षकगण,समेत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल