थाना कन्दवा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर बालअपचारी की गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया।

दो 20 किलोग्राम का बटखरा व एक 10 किलोग्राम का बटखरा बरामद

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में वाहन चोर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों व शराब तस्करी प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह थाना कन्दवा के नेतृत्व में थाना कन्दवा

पुलिस द्वारा मुखबीर के सूचना आधार पर वांछित अभियुक्त घनश्याम गुप्ता पुत्र रामकिशुन शाह निवासी ग्राम जलालपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 50 वर्ष व एक बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष को आज दिनाँक 02.08.2025 को समय करीब 11.39 बजे जितेश गुप्ता के मिल तलाशपुर के बगल से गिरफ्तारी किया गया ।

अभियुक्तगण थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2025 धारा 315 बी.एन.एस में वांछित व फरार चल रहे थे जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

घनश्याम गुप्ता पुत्र रामकिशुन शाह निवासी ग्राम जलालपुर

थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 50 वर्ष

बाल अपचारी रोहित रोहित बिन्द पुत्र कमलेश कुमार निवासी

ग्राम कोदई थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र करीब 16 वर्ष

गिरफ्तारी बरामदगी का दिनाँक समय व स्थान –

जितेश गुप्ता तलाशपुर मिल के पीछे समय 11.39 बजे व दिनाँक 02.08.2025

पूर्व का अपराधिक इतिहास –

निल

गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम –

1-थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

2-उ0नि0 साहब थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

3- उ0नि0 राधाकृष्ण यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

4-का0 आशीष कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

5-हे0का0 देवेन्द्र कुमार सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

रिपोर्ट – चचल सिंह

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *