धार्मिक चेतना से सामाजिक सौहार्द को मिलेगा बल

सकलडीहा

गायत्री चेतना केंद्र सकलडीहा की ओर से टिमिलपुर स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को भव्य साप्ताहिक यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य सकलडीहा ने वेद मंत्रों की दिव्यता के बीच यज्ञ में आहुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत कलश स्थापना, कलश पूजन एवं चारों वेदों की विधिवत पूजा से हुई। इसके पश्चात 15 मिनट का सामूहिक गायत्री मंत्र जप और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ संचालन अवधेश मिश्रा और अर्पण पाण्डेय जी द्वारा व्यासपीठ से संपन्न कराया।गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से प्रेरित यह आयोजन पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आदर्शों पर शुरू है।

कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक समन्वयक रमाशंकर वर्मा ने कहा कि धार्मिक चेतना से ही समाज में आपसी सौहार्द बढ़ेगा। धर्म को स्थापित रखना हर सनातनियों का धर्म है। अंत में मुख्य अतिथि को मंत्र चादर, अक्षय कलश, आम का शिशु पौधा देकर पर्यावरण-संरक्षण के लिये जागयक किया। इसके पूर्व गुरुदेव का साहित्य व पंचदेव प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ. रमा शंकर वर्मा, राम प्रसाद पाठक,दीपक श्रीवास्तव,विकल जयसवाल, गुरदयाल मिश्रा,रीता मौर्य,कलावती,सुनीता,राजेश चौरसिया, हरिशंकर मिश्रा आदि रहे।कार्यक्रम ने धार्मिक चेतना, सामाजिक सौहार्द और पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए उपस्थित जनमानस को नई ऊर्जा से अभिभूत किया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *