निति आयोग के तहत सात दिवसीय आकांक्षी हाट कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते खंड विकास अधिकारी राजेश नायक

चंदौली –

चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में शुक्रवार को आकांक्षी विकास खंड चहनियां में निति आयोग द्वारा सात दिवसीय आकांक्षी हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग का स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने फीता काटकर और मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि और अधिकारियों ने लक्ष्मी आजीविका समूह द्वारा स्कुल ड्रेस,लोवर टी शर्ट, ट्रेक सूट , सरस्वती समूह द्वारा मोमबत्ती, चहनिया समृद्धि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा वन ब्लाक वन प्रोडक्ट चना सत्तू, सागरिका जैविक खाद, नैनो यूरिया नैनो डी.ए.पी, गुलाब समूह द्वारा कुश की आसनी, कृष्णा समूह द्वारा फोफी नमकीन, चिप्स, कुरकुरे प्रेरणा कैंटीन द्वारा फुलकी चाट , आर.से.टी द्वारा गाय के गोबर से बना धुप बत्ती, लोहबान अगरबत्ती, मोमबत्ती, एवं टेडी बियर, का निरीक्षण कर खरीदारी किया साथ ही स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर किसान सम्मान, जैविक उत्पाद जैविक खाद, जैविक विधि से उगाये गये अनाज, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सरसों तेल, गेहूं का आटा इत्यादि की बिक्री और उसके बारे में जानकारी ली।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथियों को खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खंड विकास अधिकारी ने आकांक्षी ब्लाक फेलो एवं समस्त ब्लाक स्टाफ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि आप सभी के एकजुट सहयोग से यह विकास खंड पुरे प्रदेश में एक नया मुकाम हासिल करेगा उन्होंने ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सभी सचिव, पंचायत सहायक, समूह की दीदियो से कहा कि सात दिनों तक चलने वाले इस आकांक्षी हाट कार्यक्रम को सफल बनाना है ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि समूह की दीदियो द्वारा लगाये गये स्टाल पर खरीदारी कर उनका मनोबल बढ़ाये नीति योग द्वारा चहनिया को आकांक्षी ब्लाक घोषित किया गया, यह हम सभी का सौभाग्य है, हमारी यह प्रबल इच्छा है कि हमारा विकास खंड चहनिया पुरे प्रदेश में ही नहीं पुरे देश में नम्बर वन आकांक्षी ब्लाक बने इस कार्य में हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। आज हमारी मताए बहने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वावलंबी बन रही है |

नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वत: रोजगार स्वेता सिंह गौतम ने समूह के स्टाल पर लगी महिलाओं से उनके आय और ब्यय के बारे में जानकारी लेते हुए समूह की महिलाओं से कहा कि मै आपके लिये हर समय उपलब्ध रहुगा आपको जो भी रोजगार करना है उसमें आपको सहयोग किया जायेगा वन ब्लाक वन प्रोडक्ट के तर्ज पर वन सी.एल.एफ वन प्रोडक्ट भी शुरू कराएंगे ताकि यहा चार क्लस्टर पर चार प्रोडक्ट को लांच कराना है ताकि आकांक्षी ब्लाक में समूह से बने प्रोडक्ट अन्य जगहों पर एक नजीर पेश कर सके |

कार्यक्रम में उपायुक्त श्रम रोजगार आरके चतुर्वेदी,आकांक्षी ब्लाक फेलो शिवांगी सिंह, सयुंक्त खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संदीप वत्स, जितेन्द्र कुमार, अर्चना वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि,सतीश गुप्ता,राहुल सिंह, इन्द्रसेन यादव, आशीष गुप्ता, संकठा राजभर,, मंडल अध्यक्ष नंद गोपाल राजभर, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, विरेन्द्र यादव,हिरेन्द्र नाथ, अभिषेक मिश्रा, कृष्णा कुमार, शुभम पाडेय, इत्यादि लोग मौजूद रहे |

संचालन एडीओ एसटी संतोष मिश्रा ने किया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *