चंदौली –
अघोराचार्य बाबा कीनाराम धाम, रामगढ़ जाने वाले मार्ग पर अधूरे निर्माण कार्य ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की राह मुश्किल कर दी है। खासकर लक्ष्मणगढ़ से रामगढ़ वाया रईया मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच सड़क पर गिट्टी फैला कर छोड़ दी गई है,
जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि चन्दौली डीएम सी एम गर्ग ने बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के मद्देनज़र मठ का दौड़ा करके निर्माण कार्य में लगे सभी लोगों को 15 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया था।
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में अगले महीने में तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा। जिसमें चन्दौली जिले के अलावा पुरे प्रदेश व अन्य प्रदेशों जैसे बिहार, हरियाणा, दिल्ली से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है।
मठ तक पहुंचने वाले सभी प्रमुख मार्गों सराय रसूलपुर से रामगढ़ वाया बैराठ, लक्ष्मणगढ़ से रामगढ़ वाया रईया और गुरेरा से रामगढ़, नादी निधौरा से रामगढ़, मारूफपुर से रामगढ़, सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इन मार्गों पर निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण गिट्टियों फैलाकर छोड़ा गया है ।
जिससे वाहन चालकों को न केवल भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कई चार पहिया वाहन वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग और निर्माण कार्य करा रही एजेंसी ने मार्ग के दोनों छोर पर किसी प्रकार का संकेत बोर्ड या सूचना पट भी नहीं लगाया है।
इससे आए दिन वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सावन ब भाद्रपद माह में जिले के साथ-साथ बाहर से भी भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा कीनाराम धाम दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।
वहीं अगले माह तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियां भी जोरों पर हैं। जिसके लिये डीएम दौड़ा कर चुके है और 15 जुलाई तक सभी निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश भी दे चुके है। फिर भी कार्यों के अपूर्ण रहने से श्रद्धालुओं को दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है।