चकिया सनातन चेतना की शाश्वत प्रतीक, नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु के नेतृत्व में बुधवार को मां काली मंदिर पोखरे के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पारिजात, शमी, तुलसी,बेल सहित दर्जन भर वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा ‘लोकमाता’ अहिल्याबाई होलकर जी द्वारा रखी गई आदर्श शासन व्यवस्था की नींव आज ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की निर्माण-यात्रा को नई दिशा प्रदान कर रही है उनके पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है।
बताया वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्ष आवश्यक है पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
इस दौरान मंडल महामंत्री सारांश केसरी, मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, सभासद केशरी नंदन, रवि गुप्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल